कुव्यवस्था के खिलाफ मंडल कारा में हंगामा

मंडल कारा के अस्पताल में दबंग और अमीर बंदियों का है कब्जा कारा अधीक्षक के आश्वासन के बाद माने बंदी डॉक्टरों को बनाये रखा घंटों बंधक आरा : मंडल कारा में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ बंदियों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया ,जिससे कारा परिसर में अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया. जेल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 5:06 AM

मंडल कारा के अस्पताल में दबंग और अमीर बंदियों का है कब्जा

कारा अधीक्षक के आश्वासन के बाद माने बंदी
डॉक्टरों को बनाये रखा घंटों बंधक
आरा : मंडल कारा में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ बंदियों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया ,जिससे कारा परिसर में अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया. जेल में हो -हंगामा होते देख कारा प्रशासन के होश उड़ गये .बंदियों ने मंडल कारा में पदस्थापित डॉक्टर मुकुल आनंद ,विकास तथा डॉ पिंकु को घंटों बंधक बनाये रखा . सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कारा अधीक्षक ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया .
बंदियों का कहना था कि मंडल कारा के अस्पताल में दबंग और अमीर किस्म के बंदी अपना कब्जा जमाये हुए है ,जिससे कमजोर बंदी का इलाज नहीं हो पा रहा है. बंदियों का कहना था कि अस्पताल में इन लोगों का कब्जा रहने से बंदी को नीचे और शौचालय के समीप सोना पड़ता हैं . बाद में इनके कब्जे से कारा प्रशासन से मुक्त कराया

Next Article

Exit mobile version