profilePicture

शिक्षकों ने बुलंद की आवाज, दिया धरना

विधायक सुदामा प्रसाद ने शिक्षकों को दिया समस्या समाधान का भरोसाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 3:03 AM

विधायक सुदामा प्रसाद ने शिक्षकों को दिया समस्या समाधान का भरोसा

सहार : प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को नियोजित शिक्षकों ने धरना दिया. मानदेय भुगतान नहीं होने से आक्रोशित शिक्षकों ने एकदिवसीय धरना के दौरान अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद की. तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने शिक्षकों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनीं और जल्द ही समाधान का भरोसा दिया. धंनजय कुमार, राकेश रंजन, कालीनाथ यादव, कविता कुमारी, सविता कुमारी, सुशील कुमार, विकास कुमार आदि शिक्षकों ने बताया कि 2014 के द्वितीय कैंप में 31 शिक्षकों का नियोजन हुआ था. अगस्त माह से हमलोग अपने आवंटित स्कूलों में कार्यरत हैं,
लेकिन मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. राकेश रंजन ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी से भी तीन बार शिकायत की गयी. प्रशासनिक दावपेंच के कारण अभी तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया. धंनजय कुमार ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से भी कई बार मानदेय भुगतान की बात की गयी, लेकिन अभी तक पहल नहीं की जा रही है. बताया गया कि 2014 के नियोजन के दौरान सहार में गलत ढंग से शिक्षकों का नियोजन किया गया है.
एेसे में पदाधिकारी इस पहलु पर उनकी शिकायत सुनने से परहेज कर रहे हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण प्रकाश ने बताया कि नियोजित शिक्षकों की बहाली की जांच की जा रही है. जांच के बाद शिक्षकों को मानदेय का भुगतान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version