मधुमेह से आंखों को खतरा, बचाव जरूरी

आरा : शाहाबाद ऑफथेलमिक सोसायटी के तत्वावधान में रविवार को आदित्या होटल में अनवरत चिकित्सा शिक्षा पर सेमिनार को आयोजन किया गया़ इसमें बिहार के प्रमुख नेत्र चिकित्सकों ने भाग लिया़ जिसका उद्घाटन एम्स, दिल्ली के पूर्व प्रमुख डॉ राजबर्धन आजाद ने दीप प्रज्वलित कर किया़ सेमिनार में डायबिटिज के चलते बढ़ते अंधापन से बचाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 4:35 AM

आरा : शाहाबाद ऑफथेलमिक सोसायटी के तत्वावधान में रविवार को आदित्या होटल में अनवरत चिकित्सा शिक्षा पर सेमिनार को आयोजन किया गया़ इसमें बिहार के प्रमुख नेत्र चिकित्सकों ने भाग लिया़ जिसका उद्घाटन एम्स, दिल्ली के पूर्व प्रमुख डॉ राजबर्धन आजाद ने दीप प्रज्वलित कर किया़ सेमिनार में डायबिटिज के चलते बढ़ते अंधापन से बचाव एवं इलाज पर पूरे दिन गंभीर चर्चा हुई़ सेमिनार में वक्ताओं ने कहा कि आने वाले समय में भारत में डायबिटिज मरीजों की संख्या बहुत बढ़ जायेगी. प्रत्येक चौथा व्यक्ति इस रोग से ग्रसित हो रहा है़

आंखों पर इसका खतरनाक प्रभाव पड़ता है़ जिससे स्थायी अंधापन होने की संभावनाएं रहती है़ वक्ताओं ने कहा कि प्रात: भ्रमण, व्यायाम, खाने में कम मीठा, कम वसा, शरीर के वनज पर समय से नियंत्रण आदि से मधुमेह के कुप्रभाव से बचा जा सकता है़ इस मौके पर नयी तकनीक एवं चिकित्सा पद्धति तथा विचारों का गहन आदान-प्रदान हुआ़ इस सेमिनार में बिहार के प्रमुख नेत्र चिकित्सक उपस्थित थे़ इनमें गया के डॉ विनय प्रसाद, पटना के डॉ एएसबी सहाय, डॉ सुधीर कुमार, डॉ सुभाष प्रसाद, डॉ प्रणव रंजन, डॉ सलभ सिन्हा, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ नागेंद्र प्रसाद, डॉ सत्यजीत सिन्हा, डॉ पूजा सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version