प्रभारी मंत्री फहरायेंगे राष्ट्रध्वज

मुख्य समारोह स्थल पर सुरक्षा के रहेंगे चाक-चौबंद व्यवस्था आरा/कोइलवर : 68वां गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर रमना मैदान सज-धज कर तैयार हो गया है़ मुख्य समारोह स्थल पर जिले के प्रभारी मंत्री सह श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश राष्ट्रध्वज फहराएंगे. जिला प्रशासन ने देर शाम तक सभी तैयारियां पूरी कर ली है़ं मंत्री का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

मुख्य समारोह स्थल पर सुरक्षा के रहेंगे चाक-चौबंद व्यवस्था

आरा/कोइलवर : 68वां गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर रमना मैदान सज-धज कर तैयार हो गया है़ मुख्य समारोह स्थल पर जिले के प्रभारी मंत्री सह श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश राष्ट्रध्वज फहराएंगे. जिला प्रशासन ने देर शाम तक सभी तैयारियां पूरी कर ली है़ं मंत्री का आगमन 8:50 बजे होगा, वहीं मुख्य समारोह स्थल पर वे पूर्वाहन 9.00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे़ इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी प्रायोजित योजनाओं पर आधारित मनमोहक झांकियां निकाली जायेगी़ रमना मैदान में देर शाम तक पुलिस बल के जवानों द्वारा परेड को लेकर पूर्वाभ्यास भी किया गया,
जिसका जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव, पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा, उपविकास आयुक्त् इनायत खान और अनुमंडलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने निरीक्षण किया़
वहीं दूसरी ओर जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों द्वार 68 वां गणतंत्र दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है़ इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रात: 8:40 बजे तथा जिला पदाधिकारी का आगमन 8:45 बजे होगा़ प्रभारी मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर 8:50-8:52 बजे दिया जाएगा़ मंत्री द्वारा परेड का निरीक्षण 8:53 -8:59 बजे तक किया जाएगा़ राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा रष्ट्रगान की प्रस्तुति एवं जिला सशस्त्र बल, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काउट/गाईड द्वारा मार्च पास्ट किया
जाएगा़ झंडोत्तोलन के पश्चात मंत्री उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करेंगे़ तत्पश्चात् जिले के विभिन्न विभागों यथा- आईसीडीएस, निर्वाचन, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएचईडी, नगर निगम, कल्याण सहित अन्य विभागों द्वारा आकर्षक झाकी का प्रदर्शन किया जाएगा़ गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शाम 5:00 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन स्थानीय नागरी प्रचारणी सभागार में किया जाएगा़
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय, बिहिया, एलपीवी शिक्षा निकेतन, संभावना आवासीय विद्यालय, कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय, चरपोखरी/ शाहपुर/पीरो, ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय, आरएसडीसी, डान्स इज लाईफ, सहित अन्य शिक्षण संस्था/ कला संस्था तथा स्थानीय प्रसिद्घ कलाकारों द्वारा मनोरंजन एवं देशप्रेम का मिश्रित प्रस्तुति की जाएगी़
कोइलवर संवाददाता के अनुसार गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में जनप्रतिनिधि व अफसर राष्ट्रध्वज फहराएंगे. सभी सरकारी व निजी कार्यालयों में ध्वजारोहण की तैयारी पूरी कर ली गयी है़
प्रखंड में सबसे पहले नगर पंचायत कोइलवर में झंडोत्तोलन किया जायेगा़ विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. जिला के प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश प्रखंड के कायमनगर दलित बस्ती में सुबह 10:55 बजे तिरंगे की शान में कसीदे पढ़ेंगे. सोमवार को राष्ट्रीय त्योहार को लेकर पूरे दिन क्षेत्र में युद्धस्तर पर साफ-सफाई की जा रही थी. नगर पंचायत में सुबह 9 :15, प्रखंड कार्यालय में 9:25, बीएड कॉलेज,कायमनगर में 9:30, सीडीपीओ कार्यालय में 9:35, पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में 9:40, पशु चिकित्सालय में 9:45 व कोइलवर थाने में 9:50 बजे झंडोत्तोलन होगा. इस दौरान पुलिस के जवान परेड में कदमताल कर राष्ट्रध्वज को सलामी देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >