टैंकलॉरी से कुचल कर किशोर की मौत

पीरो : अगिआंव बाजार थाना अन्तर्गत करवदिंया गांव के समीप अनियंत्रित टैंकलोरी से कुचलकर एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी़ मृतक संकित कुमार अगिआंव बाजार थाना के एयार गांव निवासी प्रमोद ठाकुर का पुत्र बताया जाता है जो सोमवार की दोपहर जरूरी काम से सोनवर्षा बाजार गया था़ वह बाजार से वापस टेम्पों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 5:17 AM

पीरो : अगिआंव बाजार थाना अन्तर्गत करवदिंया गांव के समीप अनियंत्रित टैंकलोरी से कुचलकर एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी़ मृतक संकित कुमार अगिआंव बाजार थाना के एयार गांव निवासी प्रमोद ठाकुर का पुत्र बताया जाता है जो सोमवार की दोपहर जरूरी काम से सोनवर्षा बाजार गया था़ वह बाजार से वापस टेम्पों पर सवार होकर आ रहा था़ जैसे ही वह करवंदिया मोड के पास टेम्पों से उतरा उसी समय एन एच 30 पर तेज रफ्तार से जा रहे टैंकलोरी की चपेट में आ गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी़

घटना के बाद टैंकलोरी चालक भाग निकला़ इधर इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करवंदिया गांव के समीप एनएच 30 को जाम कर दिया़ ग्रामीण मृतक के परिजनों को समुचित सरकारी मुआवजा देने एंव एनएच 30 पर आबादी वाले स्थानों पर वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग कर रहे थे़ ग्रामीणो द्वारा सड़क जाम से यहां घंटों आवागमन प्रभावित हुआ़

Next Article

Exit mobile version