गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराया

कोइलवर/चांदी : नगर पंचायत समेत पूरे प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ 67वां गणतंत्र पर्व मनाया गया़ नगर पंचायत कोइलवर में मुख्य पार्षद सुंदरी देवी,प्रखंड कार्यालय में प्रमुख वास्ती देवी,बाल विकास परियोजना में अनीता जायसवाल,पुलिस इंसपेक्टर कार्यालय में नेयाज अहमद,कोइलवर थाना में संजय कुमार,चांदी थाना में सुनील कुमार,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉ उमेष कुमार, सीआरपीएफ 47 वीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 2:20 AM

कोइलवर/चांदी : नगर पंचायत समेत पूरे प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ 67वां गणतंत्र पर्व मनाया गया़ नगर पंचायत कोइलवर में मुख्य पार्षद सुंदरी देवी,प्रखंड कार्यालय में प्रमुख वास्ती देवी,बाल विकास परियोजना में अनीता जायसवाल,पुलिस इंसपेक्टर कार्यालय में नेयाज अहमद,कोइलवर थाना में संजय कुमार,चांदी थाना में सुनील कुमार,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉ उमेष कुमार, सीआरपीएफ 47 वीं वाहिनी में कमाडेंट मिथलेश कुमार, बीआरसी में योगेन्द्र कुमार,पीएनबी में संतोष कुमार ,शहीद कपिलदेव चौक पर रामस्वरूप सिंह यादव,

नपं पैक्स कार्यालय में राजकुमार सिंह,प्राथमिक विद्यालय टीबी सेंटोरियम रामबली भारती,आरपीपीएस में रविकांत राय,सोनभ्रद स्कूल में संजय शर्मा,बीरमपुर पंचायत भवन में मुखिया आरती देवी,फरहंगपुर मध्य विधालय में मुष्ताक मुहम्मद,इंटक कार्यालय कोईलवर में नीरू सिंह,वार्ड 13 में षिवकुमार समेत सभी सरकारी व निजी विद्यालयों कार्यालयों में झंडोतोलन किया गया.

हालांकि दो सरकारी कार्यालयों में उल्टा झंडा फहराये जाने पर लोगो में चर्चा का विषय बना रहा़ 67 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर पंचायत समेत प्रखंड के कई विद्यालयों के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली व झंडोतोलन के बाद स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से अपना जलवा बिखेरा़ गण्तंत्र पर्व के मौके पर केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल 47 वीं वाहिनी के हेड क्वार्टर ,कोइलवर में कमांडेंट मिथलेश कुमार, उपकमाडेंट दिनेश कुमार,मृत्यंजय कुमार ने परेड की सलामी ली व जवानों ने देश भक्ति गीतों की धुनों पर नाच-गा कर अपना ओज प्रदर्शित किया.