जिले भर से 27 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

आरा/पीरो/गड़हनी : जिला प्रशासन ने बाल श्रम उन्मूलन को लेकर धारदार अभियान की शुरुआत की है़ जिले भर से 27 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है. डीएम डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने बाल श्रम उन्मूलन को लेकर श्रम अधीक्षक को छापेमारी अभियान चलाने का आदेश दिया था. श्रम अधीक्षक दिवाकर दूबे ने पीरो, चरपोखरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 2:22 AM

आरा/पीरो/गड़हनी : जिला प्रशासन ने बाल श्रम उन्मूलन को लेकर धारदार अभियान की शुरुआत की है़ जिले भर से 27 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है. डीएम डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने बाल श्रम उन्मूलन को लेकर श्रम अधीक्षक को छापेमारी अभियान चलाने का आदेश दिया था. श्रम अधीक्षक दिवाकर दूबे ने पीरो, चरपोखरी तथा गड़हनी प्रखंडों के कई प्रतिष्ठनों पर एक साथ छापेमारी की़ अभियान में बाल कल्याण समिति के सदस्य भी साथ रहे.

श्रम विभाग ने मुस्कान अभियान के दौरान पीरो के 15, चरपोखरी तथा गड़हनी सहित करीब तीन दर्जन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी कर 27 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. श्रम अधीक्षक ने बताया कि पीरो से 21, चरपोखरी से 3 तथा गड़हनी से 3 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया़ डीएसपी हेडक्वार्टर जेपी कर्ण, पीरो डीएसपी जेपी राय, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डाॅ सुनिता सिंह, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी नरेश कुमार, पीरो इंस्पेक्टर एनके मिश्र, दारोगा सत्येंद्र कुमार के अलावा सुधाकर तिवारी, बचपन बचाओ आंदोलन के जिला संयोजक व्यंकटेश राय, अंत्योदय चेतना मंडल के रामनाथ ठाकुर, आदर्श सौम्य संगठन के घनश्याम कुमार, प्रेम प्रकाश और काफी संख्या में सशस्त्र बल के जवान अभियान में शामिल थे़

मुक्त कराये गये बाल श्रमिकों के बयान पर संबंधित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ बाल श्रम उन्मूलन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ जुर्माने के लिए प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया जायेगा़ अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को सभी बच्चों को परिजनों को सौप दिया जाएगा़ बाल श्रमिकों के साथ पूरी टीम थाना परिसर पहुंची, तो वहां बच्चों के परिजनों की भीड़ लग गयी़ इस दौरान परिजन अपने बच्चों से मिल कर काफी खुश नजर आये. श्रम अधिकारी ने कहा कि यह अिभयान जारी रहेगा. हर बच्चे की चेहरे पर मुस्कान लाना प्रशासन की प्राथमिकता है.

Next Article

Exit mobile version