पुलिस ने चटकायीं लाठियां

आरा : बुधवार को वाहन की चपेट में आने से छात्र हिमांशु कुमार की मौत हो गयी थी.मामला को पुलिस ने पूरी तरह से शांत करा दिया था . लेकिन, गुरुवार को अचानक कुछ लोग ओवरब्रीज के समीप आ गये और आगजनी करते हुए यातायात को बाधित कर दिया.पुलिस लोगों को समणाने का प्रयास कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 4:40 AM

आरा : बुधवार को वाहन की चपेट में आने से छात्र हिमांशु कुमार की मौत हो गयी थी.मामला को पुलिस ने पूरी तरह से शांत करा दिया था . लेकिन, गुरुवार को अचानक कुछ लोग ओवरब्रीज के समीप आ गये और आगजनी करते हुए यातायात को बाधित कर दिया.पुलिस लोगों को समणाने का प्रयास कर रही थी कि अचानक यात्रियों से भरी बस में आग लगा दी गयी.जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी.पुलिस ने दमकल के सहायता से आग पर काबू पाया.

दो घंटे तक यातायात रहा बाधित : लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहने के कारण ओवरब्रीज से लेकर जिरो माइल तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिससे यात्रियों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.कई स्कूली वाहन और एम्बुलेंस जाम में फसे रहे.जाम हटने के बाद भी पूरे दिन इस मार्ग पर जाम की समस्या बनी रही.वही यातायात को सुचारु रुप से बहाल कराने में पुलिस के पसीने छुट गये.
आये दिन होते हैं हादसे : ओवरब्रीज तथा जगदेव नगर के पास आये दिन हादसे होते रहते हैं.मुहल्ले के लोगों ने बताया कि जगदेव नगर और मिल्की अनाइठ दोनों मुहल्ले ओवरब्रीज के बाये और दाये तरफ है. वहीं आगे में बाजार समिति है. पुल से नीचे उतरते वक्त किसी प्रकार का ब्रेकर और डिवाइडर नहीं है, जिससे आये दिन हादसे होते रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version