ट्रक ने छात्र को कुचला

आरा़ : आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने एक छात्र को कुचल डाला़ भागने के क्रम में ट्रक अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से टकरा गया, जिससे अफरा तफरी मच गयी़ घटना के वक्त लाइट कटा हुए था जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया़ मिली जानकारी के अनुसार जमुनिया टोला गांव निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 4:13 AM

आरा़ : आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने एक छात्र को कुचल डाला़ भागने के क्रम में ट्रक अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से टकरा गया, जिससे अफरा तफरी मच गयी़ घटना के वक्त लाइट कटा हुए था जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया़ मिली जानकारी के अनुसार जमुनिया टोला गांव निवासी बजरंगी यादव का पुत्र रवि रंजन यादव बाजारगया था़ देर शाम अपने घर लौट रहा था उसी वक्ता विपरित दिशासे आ रही ट्रक ने कुचल डाला,

जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ इलाज के लिए सदर अस्पतला में भर्ती कराया गया है़ घटना के बाद भागने के क्रम में चालक का वाहन से संतुलन खोने से ट्रक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गयी़ पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया हैं, जबकि चालक भागने में सफल रहा़

Next Article

Exit mobile version