पूजा समितियों को लेना होगा लाइसेंस

पीरो : वसंत पंचमी के अवसर पर पीरो अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित होनेवाले महावीरी झंडा जुलूस के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाये रखने के लिए स्थानीय शांति समिति की बैठक पीरो थाना परिसर में आयोजित की गयी़ डीएसपी जयप्रकाश राय, पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार मिश्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार पांडेय, नगर पंचायत के कार्यपालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 5:55 AM

पीरो : वसंत पंचमी के अवसर पर पीरो अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित होनेवाले महावीरी झंडा जुलूस के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाये रखने के लिए स्थानीय शांति समिति की बैठक पीरो थाना परिसर में आयोजित की गयी़ डीएसपी जयप्रकाश राय, पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार मिश्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार पांडेय, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जयेश कुमार सिन्हा, पीरो थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडेय आदि पदाधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक के दौरान महावीरी झंडा जुलूस का आयोजन आपसी सौहार्द के साथ करने एवं इस दौरान विधि व्यवस्था

बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करने के संबंध में विचार विमर्श हुआ़ बैठक में अधिकारियों ने कहा कि बसंतपंचमी के मौके पर पंडाल बनानेवाली सभी पूजा कमेटियों को लाइसेंस लेना होगा़ प्रखंड के इटिम्हा गणेश गांव में आयोजित होने वाले महावीरी झंडा जुलूस के रूट को लेकर अलग से स्थानीय ग्रामीणों एंव जुलूस आयोजन समिति के सदस्यों के साथ विचार किया गया़

बैठक में मदन स्नेही, मो़ फारूक खान, दुर्गाराज, अब्दुल सलाम कुरैशी, अरुण प्रताप सिंह, सुनील कुमार सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version