किसानों को मिलेगा बेहतर लाभ

यूनियन बैंक की शाखा का उद्घाटन आरा/बिहिया़ : नगर पंचायत बिहिया स्थित मेन रोड में मंगलवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नयी शाखा का उद्घाटन किया गया़ शाखा का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक राहुल तिवारी व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पटना के उपमहाप्रबंधक एसके महापात्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 5:56 AM

यूनियन बैंक की शाखा का उद्घाटन

आरा/बिहिया़ : नगर पंचायत बिहिया स्थित मेन रोड में मंगलवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नयी शाखा का उद्घाटन किया गया़ शाखा का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक राहुल तिवारी व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पटना के उपमहाप्रबंधक एसके महापात्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों का संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि अधिक से अधिक बैंकों की शाखाओं के खुलने से जहां लोगों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होती हैं़
वहीं बैंक भी ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि विशेष कर किसानों को कृषि कार्य से जुड़े लेन-देन में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. उपमहाप्रबंधक ने भोजपुर जिले में यूनियन बैंक की चौथी शाखा का बिहिया में उद्घाटन होने पर खुशी जाहिर करते हुए ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दुहराया़ उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास तथा लोगों के बीच वितीय जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं विभिन्न प्रकार की बचत योजनाएं, बैंकिंग योजनाएं व सरकार पोषित योजनाओं के माध्यम से ग्राहकों को लाभान्वित करने में हमारी शाखा हमेशा तत्पर रहेगी़ उन्होंने
लोगों को भरोसा दिलाया कि बिहिया क्षेत्रवासियों को बैंक द्वारा बेहतर ग्राहक सेवाएं प्रदान करने में यह शाखा अव्वल रहेगी़ इस अवसर पर नई शाखा के शाखा प्रबंधक अचिन्त प्रकाश, थानाध्यक्ष एसके दूबे, पूर्व मुखिया जनार्दन तिवारी, मुखिया राजनाथ सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद लालबाबू यादव, प्रमोद कुमार सिंह, एसके ठाकुर, सुनीत कुमार, यूबीआइ के शाखा प्रबंधक संगम चन्द्रा, केके शुक्ला, विकास कुमार, बैंक कर्मी रवि प्रकाश सिंह, सोनी कुमारी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version