वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई मां सरस्वती की पूजा

चांदी/कोइलवर : ‘या देवी सर्वभूतेषू विद्या रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:’ मंत्रोच्चार के साथ प्रखंड सहित जिले भर में विद्यादायिनी मां शारदे की पूजा व अर्चना पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ की गयी. लोगों ने अबीर-गुलाल लगा एक-दूसरे को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं. जगह-जगह पूजा पंडाल का निर्माण कर मां शारदे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 5:54 AM

चांदी/कोइलवर : ‘या देवी सर्वभूतेषू विद्या रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:’ मंत्रोच्चार के साथ प्रखंड सहित जिले भर में विद्यादायिनी मां शारदे की पूजा व अर्चना पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ की गयी. लोगों ने अबीर-गुलाल लगा एक-दूसरे को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं. जगह-जगह पूजा पंडाल का निर्माण कर मां शारदे की प्रतिमा स्थापित की गयी और पूजा-अर्चना की गयी.

पूजा पंडालों के लाउडस्पीकरों से हो रहे मंत्रोच्चार और शंख की गूंज ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया है. प्रखंड के जमालपुर, राजापुर, मानिकपुर, दौलतपुर, हरिपुर, गीधा, कायमनगर, सकड्डी, कुल्हड़िया, धण्डीहां, बहियारा, चांदी, भदवर, खनगांव, रूपचकिया समेत सभी गांवों में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी. वहीं, नगर पंचायत कोइलवर के आजाद कला मंदिर, सरस्वती कला केंद्र, बाल ज्ञान सरस्वती पूजा समिति, डायमंड क्लब,

सकड्डी के किशोर दल कल्याण समिति समेत कई पूजा पंडालों में मां शारदे की स्तुति की गयी. इधर, प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी सरस्वती पूजा की गयी. प्रसनैन आवासीय विद्यालय, सोनभद्र पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय, टीबी सेनेटोरियम, उत्कृष्ट मध्य विद्यालय, पचैना समेत कई विद्यलयों में सरस्वती पूजा धूमधाम से की गयी. मौके पर कई जगहों पर कार्यक्रम भी आयोजित किये गये.

Next Article

Exit mobile version