अपनों के गम में डूब गया कुसुम्हा, नहीं रुक रहे आंसू

जलाभिषेक कर लौट रहे थे, पर हो गया भीषण हादसा जगदीशपुर (आरा) : रोहतास जिले के शिवसागर थाने क्षेत्र के अव्वागेट के पास ट्रैक्टर-ट्रक टक्कर में 11 लोगों की मौत की खबर शनिवार की सुबह जैसे ही जगदीशपुर प्रखंड के कुसुम्हा गांव के लोगों को मिली, गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. सभी मृतक जगदीशपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 6:49 AM
जलाभिषेक कर लौट रहे थे, पर हो गया भीषण हादसा
जगदीशपुर (आरा) : रोहतास जिले के शिवसागर थाने क्षेत्र के अव्वागेट के पास ट्रैक्टर-ट्रक टक्कर में 11 लोगों की मौत की खबर शनिवार की सुबह जैसे ही जगदीशपुर प्रखंड के कुसुम्हा गांव के लोगों को मिली, गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. सभी मृतक जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के कुसुम्हा गांव के एक ही खानदान के हैं. गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर से गुप्ताबाबा धाम दर्शन के लिए घर से गये थे़
दर्शन कर शुक्रवार की रात्रि लौट रहे थे कि सुबह में लगभग तीन बजे घटना हुई. ट्रैक्टर पर कुल 31 लोगों के सवार होने की बात अा रही है. घटना में किसी की पत्नी, बेटा, तो किसी कि पत्नी बेटी तो किसी के पत्नी व बहन के खोने का गम आंखों में स्पष्ट रूप से झलक रहा था़ दो हजार आबादीवाले कुसुम्हा गांव में 11 मृत लोगों के शव जैसे ही पहुंचा पूरा गांव का माहौल चीखपुकार व विलाप से गमगीन हो गया़ घटना की खबर सुन कर सभी गांव वासी हैरान और आर्श्यचकित थे.
सभी की आंखें शव आने का इंतजार कर रही थीं.
जाको राखे साइयां मार सके ना कोय : ट्रैक्टर चालक मनीक लाल को नींद लगने की वजह से हादसा हुआ. नागेंद्र सिंह चालक को हटा कर खुद गाड़ी चलाने लगे, जिनकी दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि मुख्य चालक मनीक लाल के आंशिक रूप से जख्मी हुआ, पर जान बच गयी़

Next Article

Exit mobile version