विरोध में फूटा गुस्सा तोड़फोड़, आगजनी
आरा : भाजपा नेता सह बिहार प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. नेता समर्थक लोग आक्रोशित होकर शनिवार को सड़क पर उतर आये.जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ की गयी .एक पल तो ऐसा लग रहा था कि जिला पूरी तरह से जल उठेगा.लेकिन, भारी संख्या में पुलिस […]
आरा : भाजपा नेता सह बिहार प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. नेता समर्थक लोग आक्रोशित होकर शनिवार को सड़क पर उतर आये.जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ की गयी .एक पल तो ऐसा लग रहा था कि जिला पूरी तरह से जल उठेगा.लेकिन, भारी संख्या में पुलिस की तैनाती से मामला शांत हुआ. सुबह विशेश्वर ओझा अमर रहे के नारे लगाते हुए भाजपा समर्थक स्टेशन पहुंचे और अप में जानेवाली पैसेंजर ट्रेन शटल को रोक कर रेलवे यातायात को बाधित
विरोध में फूटा
कर दिया.आक्राेशित लोगों ने पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के साथ भी शाहपुर में धक्का-मुक्की की . हत्या के बाद हालत इतने गंभीर हो गये कि एसपी को थाने में भागना पड़ा. 11:30 मिनट में शव को आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां अस्पताल उपाधीक्षक जेके सिन्हा के नेतत्व में गठित तीन शेष पेज 19 पर
विरोध में फूटा…
सदस्ययी डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया .भाजपा नेता के शरीर से डॉक्टरों ने छह पिलेट निकाले. पोस्टमार्टम के दौरान ही लाइट चली गयी,जिसके कारण भाजपा नेता का शव बिन स्टीच के ही करीब आधा घंटे तक पोस्टमार्टम रूम में ही पड़ा रहा.बिजली गुल होने के बाद एक बार फिर भाजपा नेता समर्थक आक्रोशित हो उठे और सदर अस्पताल में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गयी. भारी सुरक्षा के बीच भाजपा नेता का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके गांव भेजा गया.सुबह करीब चार बजे के आसपास उनका शव उनके पैतृक गांव ओझवलिया पहुंचा,जहां काफी संख्या में भाजपा के नेता और समर्थक मौजूद थे.