14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसीओ और पैक्स अध्यक्ष आमने-सामने

मुद्दा मील टैगिंग के प्रस्ताव में विसंगति का एडीएम के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत आरा : धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्स अध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक के दौरान मील टैगिंग के प्रस्ताव विसंगति के मुद्दे पर डीसीओ और पैक्स अध्यक्ष आमने-सामने आ गये़ बैठक के दौरान हो-हल्ला होते देख अपर समाहर्ता को बीच-बचाव […]

मुद्दा मील टैगिंग के प्रस्ताव में विसंगति का

एडीएम के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत
आरा : धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्स अध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक के दौरान मील टैगिंग के प्रस्ताव विसंगति के मुद्दे पर डीसीओ और पैक्स अध्यक्ष आमने-सामने आ गये़ बैठक के दौरान हो-हल्ला होते देख अपर समाहर्ता को बीच-बचाव करनी पडी़
अपर समाहर्ता के मील टैगिंग के प्रस्ताव विसंगति को जांचोपरांत सुधार करने के आश्वासन के बाद मामला जाकर शांत हुआ़ अपर समाहर्ता ने बताया कि बैठक के दौरान खोपिरा पैक्स अध्यक्ष ने मील टैगिंग के तैयार किये गये प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए शोर-शराबा शुरू कर दिया.
बात यहीं तक नहीं रुकी, बल्कि उनके समर्थन में और कई पैक्स अध्यक्ष हो-हल्ला करने लगे, जिसके बाद बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर समाहर्ता ने घोर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कोई भी अध्यक्ष को यदि किसी भी प्रस्ताव या मुद्दे पर कोई भी आपत्ति है, तो वे आसन से आपत्ति दर्ज करायें, बल्कि बैठक में मौजूद अधिकारियों से उलझना या भिडना संसदीय परंपरा के विरूद्ध है़ एडीएम ने कहा कि पैक्स अध्यक्षों के सुझाव के अनुरूप मील टैगिंग नहीं किया जा सकता है़
इसमें मील टैगिंग सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरूप किया जाना है, जिसमें मील ब्लैक लिस्टेड न हो. वहीं, मील का सही ढंग से रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. इन सबके बावजूद और कई अहर्ताएं हैं, जिनको मील संचालकों को फुल फिल करना अनिवार्य बनाया गया है. वैसे मील को ही प्रस्ताव में शामिल किया जा सकता है.
बावजूद इसके अगर किसी पैक्स को मील टैगिंग प्रस्ताव पर कानूनी तौर पर वैद्य आपत्ति हो, तो प्रशासन इसपर विचार करेगा. उन्होंने कहा कि अगर मील टैगिंग का प्रस्ताव गलत है, तो इसको जांचोपरांत ठीक किया जायेगा. इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ और बैठक की कार्यवाही ठीक ढंग से संपन्न हुई़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें