मुख्यमंत्री के दरबार पहुंचा सामुदायिक भवन के दुरुपयोग का मामला

पीरो : तरारी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अपने कार्यालय के रूप में उपयोग के लिए अनाधिकृत तौर पर कब्जाने का मामला मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंच गया है़ जदयू के तरारी प्रखंड अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में उपस्थित होकर इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 4:10 AM

पीरो : तरारी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अपने कार्यालय के रूप में उपयोग के लिए अनाधिकृत तौर पर कब्जाने का मामला मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंच गया है़ जदयू के तरारी प्रखंड अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में उपस्थित होकर इस मामले की शिकायत दर्ज करायी़ जदयू नेता के अनुसार उक्त सामुदायिक भवन का निर्माण रामलखन सिंह यादव के सांसद निधि से कराया गया था, जो स्थानीय किसानों का प्रखंड मुख्यालय में एक मात्र पनाहगार है .

जहां जरूरी काम से आने वाले किसान एवं दूसरे लोग उठते-बैठते हैं. पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सामुदायिक भवन पर कब्जा कर उसमें अपना कार्यालय बना लिये जाने से सुदूर गांवों से यहां आने वाले किसानों का यह आश्रय छीन गया है़ जदयू नेता के अनुसार बीडीओ द्वारा सामुदायिक भवन के पेंटिंग-डेंटिग एवं उसमें ऐशो आराम का सामान लगाने में लाखों की सरकारी राशि खर्च कर आम जनता के पैसे का दुरुपयोग किया गया है़ इसके लिए किस मद की राशि खर्च हुई है और ऐसा करना क्या जायज है. यह जानने के लिए जदयू नेता ने बीडीओ से आरटीआइ के तहत सूचना भी मांगी है पर अब तक उन्हें बीडीओ ने कोई जानकारी नहीं दी है़

इधर जदयू नेता की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव से मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने को कहा है़

Next Article

Exit mobile version