पीरो. ईमादपुर थाना क्षेत्र के चारूग्राम गांव में मंगलवार को महिलाओं के बीच शुरू हुए विवाद के बाद देर शाम नामजद अभियुक्तों ने स्व गुरु पासी के 50 वर्षीय पुत्र बबन पासी को पावा से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया़ गंभीर रूप से जख्मी बबन पासी की मौत इलाज के लिए आरा ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी़ इस मामले में मृतक की बहू रेखा देवी के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराने के बाद शव को परिजानों को सौंप दिया है़ हत्या के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है़ हालांकि सभी आरोपित फरार बताये जाते हैं़ प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार को बबन पासी और नामजद के परिवार की महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया़
शाम को आरोपित परिवार की महिलाओं द्वारा घटना की जानकारी अपने घर के पुरुषों को दी गयी़, जिसके बाद क्रोध में आये नामजद लोगों ने बबन पासी के घर जाकर पावा से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया़ परिजनों द्वारा आनन फानन में बबन पासी को इलाज के लिए आरा ले जाये जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी़