पूछताछ करने बेंगलुरु पुलिस पहुंची आरा

कर्नाटक पुलिस से तो बच निकला, पर भोजपुर में फंसा आरा : समय-समय पर भोजपुर पुलिस अपनी सक्रियता का एहसास दूसरे राज्यों की पुलिस को देती रही है.एक अंतरराज्यीय जालसाज को पकड़ने के लिए कर्नाटक की बेंगलूरु पुलिस दर-दर की खाक छान रही थी,वह भोजपुर पुलिस के हाथ से बच नहीं पाया.जालसाज इतना बड़ा होगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 6:43 AM

कर्नाटक पुलिस से तो बच निकला, पर भोजपुर में फंसा

आरा : समय-समय पर भोजपुर पुलिस अपनी सक्रियता का एहसास दूसरे राज्यों की पुलिस को देती रही है.एक अंतरराज्यीय जालसाज को पकड़ने के लिए कर्नाटक की बेंगलूरु पुलिस दर-दर की खाक छान रही थी,वह भोजपुर पुलिस के हाथ से बच नहीं पाया.जालसाज इतना बड़ा होगा यह भोजपुर पुलिस को भी पता नहीं था. इसके कारनामे सुनेंगे तो आप भी हैरान हो जायेंगे. इस जालसाज से पूछताछ करने के लिए बेंगलूरु पुलिस आरा पहुंच गयी है.
नगर थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व मुफ्फसील थाना क्षेत्र के कडरा गांव में छापेमारी कर जालसाजी के आरोप में गुड्डु सिंह को गिरफ्तार किया था. सुनील कुमार जैन ने युवक पर पांच लाख रुपये के जालसाजी का आरोप लगाया था. नगर कोतवाल एसके साही ने बताया कि गिरफ्तार जालसाज गुड्डु पर कर्नाटक के बेंगलूरु जिले के थाने में भी जालसाजी करने का मामला दर्ज है.इसकी गिरफ्तारी के बाद वहां की पुलिस ने भोजपुर पुलिस से संर्पक किया ,
जिसके बाद पूछताछ के लिए एक टीम आरा आयी है. जहां उससे जालसाजी के मामले में पूछताछ करेगी.उन्होंने बताया कि गुड्डु की गिरफ्तारी के बाद कई और जालसाजी के मामले का खुलासा हो सकता है.यहीं नहीं कई और राज्य की पुलिस भी इससे पूछताछ कर सकती है. बता दें कि कई दूसरे राज्य के अपराधियों को कई बार भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गत वर्ष राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रश्न पत्र लिक करने के मामले में भोजपुर पुलिस ने सहयोग कर राजस्थान पुलिस को चांदी थाना क्षेत्र के नरही गांव से एक जालसाज को गिरफ्तार करवाया था.जिसको लेकर राजस्थान पुलिस अलग-अलग टीम गठित कर दिल्ली,पंजाब,हरियाण मुंबई सहित कई राज्यों में छापेमारी की थी.जिसके बाद भी उस जालसाज को नहीं पकड़ पायी थी लेकिन भोजपुर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर अपनी सक्रियता का परिचय दिया था.

Next Article

Exit mobile version