कब्रिस्तान में लगी आग से मची अफरा-तफरी
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप कब्रिस्तान में गुरुवार को अचानक आग लग गयी.जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपटों ने परिसर में फैले झाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया.आग के भंयकर रूप को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फयर ब्रिग्रेड को दी, जिसके बाद आग […]
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप कब्रिस्तान में गुरुवार को अचानक आग लग गयी.जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपटों ने परिसर में फैले झाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया.आग के भंयकर रूप को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फयर ब्रिग्रेड को दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों को अब तक पता नहीं चल पाया है.
वहीं एक पक्ष के लोगों का कहना था कि जान बुझकर असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगायी गयी है.पुलिस मामले की जांच में जूट गयी है.आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.वहीं आग लगने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर इलाके की बिजली काट दी गयी.स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया इसे देखते हुए पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी.