कार्रवाई. दियारे से लेकर यूपी तक एसटीएफ ने की छापेमारी

भाजपा नेता हत्याकांड में ब्रजेश समेत पांच पर कुर्की-जब्ती हत्या के विरोध में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च आरा : भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड में कोर्ट ने ब्रजेश मिश्रा समेत पांच की संपति कुर्क करने का आदेश निर्गत कर दिया.कोर्ट से आदेश मिलने के साथ ही फरार चल रहे पांच आरोपितों की संपति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 7:08 AM

भाजपा नेता हत्याकांड में ब्रजेश समेत पांच पर कुर्की-जब्ती

हत्या के विरोध में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
आरा : भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड में कोर्ट ने ब्रजेश मिश्रा समेत पांच की संपति कुर्क करने का आदेश निर्गत कर दिया.कोर्ट से आदेश मिलने के साथ ही फरार चल रहे पांच आरोपितों की संपति की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु कर दी गयी है. इसके पहले कोर्ट से इश्तेहार जारी किया गया था. इश्तेहार चस्पाने के बाद भी पांच आरोपितों ने सरेंडर नहीं किया. इसको लेकर पुलिस ने इनके घर की कुर्की जब्ती करने को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया था.
जहां आवेदन के आलोक में पांच के खिलाफ चल संपति की कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत किया गया.एसीजेएम 14 के प्रभारी अपर मुख्य न्यायिक दंड़ाधिकारी एसडी राय ने ब्रजेश मिश्रा , हरेश मिश्रा , विकास मिश्रा, टुन्ना मिश्रा और उमाकांत मिश्रा के चल संपति को कुर्क करने का आदेश दिया.आदेश की कॉपी प्राप्त होते ही पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई में जुट गयी है.कुर्की जब्ती के दौरान किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए भारी मात्रा में एसटीएफ और पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
हत्या के विरोध में निकाला गया कैंडिल मार्च : भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की हत्या में शामिल हत्यारों को गिरफ्तार करने को लेकर चंदवा मोड़ के समीप से गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कैंडिल मार्च निकाला. हाथों में मोमबती लिए वीर विशेश्वर अमर रहे के नारे लगा रहे थे .
चंदवा मोड़ के समीप से शुरु हुआ मार्च शहर के पकड़ी , जजकोठी मोड़ ,के साथ विभिन्न रास्ते से होते जेपी प्रतिमा के पास पहुंच सभा में तब्दील हो गयी.सभा को संबोधित करते हुए अंजनी तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में अपराध फल- फुल रहा है. आये दिन बिहार में हत्याएं हो रहीं है.राज्य में चारों तरफ अराजकत्ता का माहौल है.
सरकार में बैठे लोगों को अपराध दिखायी नहीं दे रहा है. वहीं मंटू दूबे ने कहा कि भाजपा नेता के हत्या में शामिल हत्यारों को जब तक सजा नहीं मिलेगी हम लोग आंदोलन करते रहेगें.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जनता की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है. इस मौके पर कमलेश तिवारी , सुनील पाठक , गुडडु ओझा,चंदन ओझा,विनय ओझा,नवीन ओझा,चंदन ओझा, विनय पांडेय,आनंद यादव, नन्हकु ओझा उमेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे .
आगे की कार्रवाई में
जुटी पुलिस
भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की हत्या के बाद जिस बोलेरो वाहन से हत्यारे फरार हुए थे उस वाहन को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बरामद वाहन से हत्यारों के कई ऐसे राज मिले हैं ,जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गयी है. जगदीशपुर एसडीपीओ ने बताया कि हत्या करने के बाद इसी वाहन के सहारे अपराधी फरार हो गये थे.पुलिस बरामद वाहन की जांच करते हुए उसके मालिक की पहचान में जुट गयी है. इधर एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने दियारा से लेकर यूपी में पूरी रात छापेमारी की है.
उमाकांत और टुन्ना आज कर सकते हैं सरेंडर
भाजपा नेता की हत्या के बाद से पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश बनाये हुए है.पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण बुधवार को इश्वरपुरा निवासी पप्पू सिंह ने सरेंडर कर दिया था.पुलिस की बढ़ती दबिश से हत्याकांड में नामजद सोनवर्षा गांव निवासी उमाकांत मिश्रा और टुन्ना मिश्रा कर सकते हैं सरेंडर. इस मामले में पुलिस हत्या के महज कुछ ही घंटे बाद हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.जबकि इन सभी की गिरफ्तारी को लेकर जोनल आइजी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है.
आज पुलिस करेगी नामजदों के घर की कुर्की
भाजपा नेता हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपितों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है.कुर्की को लेकर एसटीएफ के साथ भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी.इस दौरान विधि -व्यवस्था या पुलिस की कार्रवाई में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न की जाती है तो पुलिस उनके खिलाफ सख्ती से निबटेगी.वहीं क्षेत्र में भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version