बालू लदा ट्रैक्टर व चालक धराया

कोइलवर : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा सूबे में खनिज संपदा का उत्खनन, प्रेषण व परिचालन पर रोक के बावजूद अवैध तरीके से हो रहे बालू उत्खनन व प्रेषण मामले में कोइलवर पुलिस ने चालक व ट्रैक्टर को जब्त किया है. प्राप्त सूचना के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिपुर बालू घाट से ट्रैक्टर चालक द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 11:39 PM
कोइलवर : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा सूबे में खनिज संपदा का उत्खनन, प्रेषण व परिचालन पर रोक के बावजूद अवैध तरीके से हो रहे बालू उत्खनन व प्रेषण मामले में कोइलवर पुलिस ने चालक व ट्रैक्टर को जब्त किया है.
प्राप्त सूचना के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिपुर बालू घाट से ट्रैक्टर चालक द्वारा अवैघ ढंग से बालू उत्खनन किये जाने की सूचना पर पुलिस हरकत में आयी व बालू घाट पर पहुंच उत्खनन व प्रेषण कर रहे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. न्यायालय के आदेश के बाद नौ फरवरी से बालू का उत्खनन,प्रेषण व परिचालन पर रोक लगा दी गयी है़ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बिहार राज्य को पर्यावरण मामले में बने कानून के उल्लंघन का दोषी मानते हुए राज्य सरकार को सभी नदियों व खनन क्षेत्र में बालू के खनन व ढुलाई पर रोक लगाने को कहा है़ ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेश के आलोक में बिहार सरकार द्वारा बालू के उत्खनन पर लगी रोक पर अब तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है़
मामले की सुनवाई आज शुक्रवार 19 फरवरी को होनी थी लेकिन अभी तक कोइ निष्कर्ष नहीं निकल पाया है़ रोक के बावजूद अवैध ढंग से बालू उत्खनन के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया़

Next Article

Exit mobile version