बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दो रेफर

आरा : आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर शनिवार को उदवंतनगर पेट्रोल पंप के समीप दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी ,जबकि इस घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 11:40 PM
आरा : आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर शनिवार को उदवंतनगर पेट्रोल पंप के समीप दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी ,जबकि इस घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.टक्कर के बाद मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मच गयी,जिससे कुछ देर के लिए जाम की समस्या की समस्या उत्पन्न हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव निवासी राजनाथ प्रसाद के पुत्र प्रमोद कुमार पेट्रोल पंप से तेल लेकर निकल रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी जिसमें प्रमोद कुमार के अलावा दूसरे बाइक सवार भोपौली गांव निवासी विजय सिंह के पुत्र ब्रजेश कुमार सिंह और विपिन कुमार सिंह के पुत्र पवन कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया , जहां इलाज के दौरान प्रमोद कुमार की मौत हो गयी.वहीं दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.दोनों घायलों की भी स्थिति गंभीर बतायी जाती है.शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.टक्कर इतनी जोरदार थी की एक बाइक के परखच्चे उड़ गये थे.वहीं मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा है.

Next Article

Exit mobile version