सर्जरी शिविर में की गयी 40 मरीजों की नि:शुल्क जांच
आरा़ : धनवंतरी शाहाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट बहिरों लख के सौजन्य से नि:शुल्क सर्जरी शिविर का आयोजन किया गया़,जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ अनवर आलम ने दीप जला कर की. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जो शिविर का आयोजन हुआ है वह गरीबों के लिए मदद्गार साबित होगा़ शिविर में 40 मरीजों की नि:शुल्क जांच, नौ […]
आरा़ : धनवंतरी शाहाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट बहिरों लख के सौजन्य से नि:शुल्क सर्जरी शिविर का आयोजन किया गया़,जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ अनवर आलम ने दीप जला कर की. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जो शिविर का आयोजन हुआ है वह गरीबों के लिए मदद्गार साबित होगा़ शिविर में 40 मरीजों की नि:शुल्क जांच, नौ मरीजों की नसबंदी किया गया़
इस मौके पर डॉ सीडी पांडेय, डॉ अरशद एकराम, डॉ रविशंकर श्रीवास्तव, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ पवन कुमार, डॉ दिव्य प्रकाश, डॉ अंजुम अरशद, डॉ मनोरंजन कुमार मनोहर, डॉ जयकुमार सिंह आदि उपस्थित थे़ शिविर को सफल बनाने में आजाद कुमार भारती, अनिल प्रसाद, दीपक, राधामोहन सिंह, बब्लू जी की भूमिका सराहनीय रहीं.