आरा : भोजपुर जिला एक बार फिर एक नेता की हत्या का गवाह बना है. अभी बीजेपी नेता विशश्वर ओझा की हत्या के कुछ दिन बीते हैं कि भोजपुर के सहार प्रखंड के माले नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सहार प्रखंड के बरूही गांव के रहने वाले भाकपा माले के सक्रिय कार्यकर्ता राजेंद्र महतो को गोली मारी गयी है. आज अहले सुबह राजेंद्र महतो का शव गांव के पास झाड़ियों से बरामद हुआ है. पुलिस सूत्रों की माने तो अज्ञात अपराधियों ने हत्या को अंजाम देने के बाद उनके शव को पास के बगीचे की झाड़ियों में रख दिया था. हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस सूत्रों की मानेतो माले नेता को बहुत करीब से गोली मारी गयी है. गोली लगने के तुरंत बाद उनकी मौत हो गई है. गौरतलब हो कि शाहाबाद इलाके में गत 10 दिनों के अंदर यह दूसरी हत्या है. पहली हत्या बीजेपी नेता की की गई थी जिसमें पुलिस अभी भी मुख्य आरोपी को तलाश कर रही है. वहीं दूसरी ओर राजेंद्र महतो की हत्या के बाद शाहाबाद में पुलिसिया कार्यशैली पर आम लोग सवाल खड़े करने लगे हैं. हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. पुलिस ने अपने स्तर से राजेंद्र महतो के बारे में पता लगाने में जुटी है. पुलिस हर एंगल से इस हत्या के मामले को देख रही है.