Loading election data...

बिहार : JNU मामले को लेकर 45 कैदी अनशन पर

पटना : जेएनयू से शुरू हुई कन्हैया के गिरफ्तारी की आग अब भोजपुर जिले के आरा मंडलकारा तक पहुंच चुकी है. आरा जेल में बंद 45 कैदियों ने दो दिवसीय अनशन शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक अनशन पर बैठने वाले सभी कैदी जेएनयू में जो हुआ उसको लेकर विरोध कर रहे हैं. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 2:25 PM

पटना : जेएनयू से शुरू हुई कन्हैया के गिरफ्तारी की आग अब भोजपुर जिले के आरा मंडलकारा तक पहुंच चुकी है. आरा जेल में बंद 45 कैदियों ने दो दिवसीय अनशन शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक अनशन पर बैठने वाले सभी कैदी जेएनयू में जो हुआ उसको लेकर विरोध कर रहे हैं. जानकारी यह भी है कि सभी कैदी आईसा और भाकपा माले के समर्थक हैं. कैदियों को रोजाना कोर्ट में पेशी के लिये ले जाया जाता है लेकिन कैदियों ने कोर्ट में पेश होने से भी इनकार कर दिया है. कैदियों ने पूरी तरह से कोर्ट में पेशी का बहिष्कार किया है.

प्रशासन द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास जारी है लेकिन कैदी टस से मस होने को तैयार नहीं हैं. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक जेल में बंद कैदी कन्हैया की गिरफ्तारी का भी विरोध कर रहे हैं उनका कहना है कि कन्हैया पूरी तरह निर्दोष है और उसे साजिश के तहत फंसाया गया है. कैदियों का यह भी कहना है कि कन्हैया को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया और उसकी जल्द रिहाई होनी चाहिए. हालांकि जेल प्रशासन कैदियों से लगातार संपर्क में है ताकि वह मामले को सुलझा सके.

Next Article

Exit mobile version