नाराज स्वास्थ्यकर्मियों की भूख हड़ताल जारी

आरा़ : बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर सदर अस्पताल के कर्मचारियों के महीनों से लंबित वेतन भुगतान एवं रोस्टर ड्यूटी में उपाधीक्षक की मनमानी तथा पक्षपात पूर्ण रवैये के विरोध में सदर अस्पताल के अधीक्षक के समक्ष भूख हडताल एवं सत्याग्रह कार्यक्रम किया गया़ भूख हडताल पर बैठे स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 1:46 AM
आरा़ : बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर सदर अस्पताल के कर्मचारियों के महीनों से लंबित वेतन भुगतान एवं रोस्टर ड्यूटी में उपाधीक्षक की मनमानी तथा पक्षपात पूर्ण रवैये के विरोध में सदर अस्पताल के अधीक्षक के समक्ष भूख हडताल एवं सत्याग्रह कार्यक्रम किया गया़
भूख हडताल पर बैठे स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि एक तरफ कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग तथा मानवाधिकार आयोग के निर्देश के बावजूद निर्धारित कार्य के घंटों से ज्यादा कार्य कराया जाता है, वहीं दूसरी ओर महीनों वेतन लंबित रखा जाता है़
आवंटन उपलब्ध रहने के बावजदू विलंब से वेतन भुगतान किया जाता है़ कर्मियों ने एकस्वर से उपाधीक्षक की मनमानी पूर्ण रवैये का विरोध किया, साथ ही कहा कि उनके निजी स्टाफ के द्वारा रोस्टर तैयार किया जाता है, जिसमें तय मानकों का उल्लंघन किया जाता है़
स्वास्थ्यकर्मियों ने संबंधित मांग पत्र सिविल सर्जन को सौंपा़ सीएस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया़ मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की बात कही गयी़ कार्यक्रम में जिलामंत्री सुबेर सिंह, अध्यक्ष विनोद यादव ने अपनी बातों को रखा़ भूख हडताल पर मंजू ओझा, निर्मला अग्रवाल, लालमती देवी, अशोक निराला, सईद अनवर, सुधीर सिन्हा, प्रभु सुरेश प्रसाद, रमेश प्रसाद, सुप्रिया कुमारी आदि कर्मचारी थे़

Next Article

Exit mobile version