सात सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना
पीरो : इंदिरा आवास में कटौती बंद करने, गरीबों को तीन डिसमिल जमीन देने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी और अखिल भारतीय किसान संघ के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पीरो प्रखंड कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया़ धरना के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के […]
पीरो : इंदिरा आवास में कटौती बंद करने, गरीबों को तीन डिसमिल जमीन देने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी और अखिल भारतीय किसान संघ के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पीरो प्रखंड कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया़ धरना के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के वरीय नेता शिवकेश्वर राय ने कहा कि लोगों को अच्छे दिन का सपना दिखाकर सता में आयी भाजपा की सरकार किसानों, गरीबों और मजदूरों को पहले से मिल रही सुविधाओं में भी कटौती कर रही है़
ऐसे में सरकार का गरीब विरोधी चेहरा सामने आ गया है़ वक्ताओं ने अपनी सात सूत्री मांगों को जल्द पूरा करने की मांग करते हुए कहा कि इसके लिए पार्टी सदन से सड़क तक आंदोलन करेगी़ धरना के बाद ने एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ मनोरंजन पांडेय को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौपा़ धरना में दिवाकर राय, राजीवनंदन सिंह, जसमुदीन अंसारी, राजेंद्र चौधरी, सुरेंद्र शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए़