आरा : डीएम डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव को जिला वक्फ कमेटी के सचिव जलील मुहम्मद ने गड़हनी प्रखंड अंतर्गत सुअरी गांव के छक्कन टोला के कब्रिस्तान की घेराबंदी कराने की गुहार लगायी है़ श्री मुहम्मद ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर बताया है कि 7 जुलाई, 15 को आपके कार्यालय में आवेदन दिया गया था़ उस वक्त आपके द्वारा गडहनी अंचलाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी थी,
लेकिन सीओ ने आज तक जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी़ उसकी शिकायत करते हुए पुन: 28 जनवरी, 16 को आपके जनता दरबार में आवेदन सौंपा़ तब आपके निर्देश पर गडहनी के वरीय पदाधिकारी द्वारा मुझे कार्यालय में बुलाया गया़ वहां उन्हें आवेदन दिया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जो काफी दुख की बात है़ अब आज तीसरी बार आपके जनता दरबार में आवेदन के माध्यम से गुहार लगा रहा हूं. आपसे आग्रह है कि इस संबंध में जल्द कार्रवाई करने की जाये, नहीं तो पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो जायेगी़ ऐसे में कब्रिस्तान की घेराबंदी नहीं हो सकेगी और एक बार फिर यह मामला लटक जायेगा़