भोजपुर चैंबर ने राज्य के बजट की प्रशंसा की

आरा : भोजपुर चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव पद्मराज कुमार जैन ने बिहार विधान सभा में वित मंत्री द्वारा प्रस्तुत वार्षिक बजट की सराहना की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित सात निश्चयों को ससमय क्रियान्वयन की अति आवश्यकता है. राज्य के उच्च पथों का निर्माण, हर घर के शौचालय, प्रत्येक घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 12:46 AM

आरा : भोजपुर चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव पद्मराज कुमार जैन ने बिहार विधान सभा में वित मंत्री द्वारा प्रस्तुत वार्षिक बजट की सराहना की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित सात निश्चयों को ससमय क्रियान्वयन की अति आवश्यकता है.

राज्य के उच्च पथों का निर्माण, हर घर के शौचालय, प्रत्येक घर को पाइप से पेयजल आपूर्ति, सभी जिले में कौशल विकास केंद्र की स्थापना, उद्योगों के लिए एवं छात्रों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाएं तथा अनुदान की घोषणा स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मुख्यमंत्री एवं वितमंत्री ने इनके क्रियान्वयन के लिए जनता पर बोझ नहीं बनने दिया, बल्कि अपने अन्य संसाधनों से राशि जुटाने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version