पुलिस सप्ताह की समाप्ति पर मैराथन दौड़

आरा : पुलिस सप्ताह की समाप्ति पर जिला प्रशासन द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के पुलिस अधिकारी के साथ-साथ शहर के कई लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं पुलिस के साथ बेहतर सहयोग करनेवाली कंपनी के प्रोपराइटर को एसपी नवीन चंद्र झा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. पांच किलोमीटर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 3:55 AM

आरा : पुलिस सप्ताह की समाप्ति पर जिला प्रशासन द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के पुलिस अधिकारी के साथ-साथ शहर के कई लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं पुलिस के साथ बेहतर सहयोग करनेवाली कंपनी के प्रोपराइटर को एसपी नवीन चंद्र झा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. पांच किलोमीटर की हुई मैराथन दौड़ की शुरुआत पुलिसलाइन से की गयी जो शहर के पकड़ी, नवादा, करमन टोला, महाबीर टोला होते हुए पुलिस कार्यालय जाकर समाप्त हो गया.

मैराथन दौड़ के पश्चात एक समारोह का आयोजन कर पुलिस जनों के साथ-साथ बेहता पेटिंग बनाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया .समारोह को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों के बीच आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ता है . पुलिस आम जनता के हिफाजत को लेकर है. आपकी जो भी सम्स्यायें है. वह बेहिचक होकर सामने रखे. मैराथन दौड़ में आइपीएस दया शंकर, अभियान एएसपी मो साजीद नगर थानाध्यक्ष पीके साही, सदर एसडीपीओं संजय कुमार नवादा थानाध्यक्ष विनय कुमार राय सहित कई पुलिस अधिकारी और गण्यमान्य लोग शामिल थे .

Next Article

Exit mobile version