तेज रफ्तार का कहर शनिवार को आरा-अरवल पथ पर देखने को मिला.तेज गति से आ रहीं मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर बेलाउर गांव के समीप पलट गयी.जिसमें इंटर की परीक्षा देकर लौट रहे 9 छात्र गंभीर रुप से जख्मी हो गये.घटना के बाद वाहन चालक भागने में सफल रहा.जख्मी में एक की हालत गंभीर बनी हुई है.वाहन चालक यातायात नियमों का पालन कर वाहन नहीं चला रहे है.
Advertisement
मैजिक के पलटने से नौ परीक्षार्थी हुए जख्मी
तेज रफ्तार का कहर शनिवार को आरा-अरवल पथ पर देखने को मिला.तेज गति से आ रहीं मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर बेलाउर गांव के समीप पलट गयी.जिसमें इंटर की परीक्षा देकर लौट रहे 9 छात्र गंभीर रुप से जख्मी हो गये.घटना के बाद वाहन चालक भागने में सफल रहा.जख्मी में एक की हालत गंभीर बनी हुई […]
आरा : उदवंतनगर. आरा- अरवल पथ पर बेलाउर गांव के दो नम्बर बस पड़ाव के समीप परीक्षार्थियों से भरा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें इंटर की परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र जख्मी हो गये.घटना के बाद काफी देर तक मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मची रहीं.स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां एक की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया .पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.घटना के बाद कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.
ये छात्र हुए हादसे में जख्मी,एक पटना रेफर : घटना में चौरी थाना क्षेत्र के ढकनी गांव निवासी विकास कुमार , सत्येंद्र कुमार ,अमरजीत कुमार जुगल टोला के विनोद कुमार,सहार थाना क्षेत्र के गुलजार पुर गांव निवासी मनोज कुमार नारायणपुर थाना क्षेत्र के वरुणा गांव निवासी जितेंद्र सिंह भलुही गांव निवासी नीरज कुमार,गड़हनी थाना क्षेत्र के पोसवां गांव निवासी अमीत कुमार तथा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ पिंटु कुमार घायल हो गये.जिसमें पिंटु कुमार को पटना रेफर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement