आरा : जिलाधिकारी डॉ बिरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी की बैठक हुई. कार्यपालक सहायक की नियुक्ति, चल एवं अचल संपत्ति संबंधी प्रतिवेदन, सामाजिक सुरक्षा योजना संबंधित डाटा इंट्री सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में कार्यपालक सहायक की नियुक्ति के लिए विचार-विमर्श किया गया. जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि 20 मार्च तक नियुक्ति को पूरा किया जाए.
बैठक में बताया गया कि लगभग 8000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा तथा कंप्यूटर की परीक्षा लेने पर विचार -विमर्श किया गया. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि आरक्षण कोटी का अनुपालन हर हाल में करते हुए पारदर्शी तरीके से नियुक्ति कराएं. नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें उप विकास आयुक्त, अध्यक्ष, एडीएम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, नगर आयुक्त, जिला स्थापना उपसमाहर्त्ता, आइटी मैनेजर, वरीय उप समाहर्त्ता हेमंत कुमार तथा अरुणा कुमारी होंगे. बैठक में बताया गया कि कुछ विभाग ऐसे हैं, जिन्होंने चल-अचल संपत्ति का ब्योरा शत-प्रतिशत अब तक नहीं उपलब्ध कराया है. शिक्षा विभाग के लगभग 14 डीडीओ, जिला अवर निबंधक, अवर निबंधक जगदीशपुर, जिला कृषि