नाबालिग के साथ दुष्कर्म की प्राथमिकी

सिमरी नगर : अनुमंडल अंतर्गत चपरांव कोठी के सिंगरोली गांव मे शनिवार शाम नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस के ही व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. जानकारी के मुताबिक, सिंगरोली गांव निवासी ग्यारह वर्षीय बच्ची के साथ का शनिवार शाम पड़ोसी बिजल पोद्दार ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 5:14 AM

सिमरी नगर : अनुमंडल अंतर्गत चपरांव कोठी के सिंगरोली गांव मे शनिवार शाम नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस के ही व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. जानकारी के मुताबिक, सिंगरोली गांव निवासी ग्यारह वर्षीय बच्ची के साथ का शनिवार शाम पड़ोसी बिजल पोद्दार ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

थाना को दिये आवेदन मे पीड़िता ने कहा है कि शनिवार शाम पांच बजे अपने घर के पिछवाड़े मे लगी गेहूं के खेत मे शौच करने गयी थी. उसी समय पडोसी बिजल पोद्दार की पत्नी मीणा देवी बोली की कछुआ ले जाओ. हम उसके साथ कछुआ लाने गये तो मीणा देवी ने हमको वहीं पटक दिया. उसके बाद 55 वर्षीय बिजल पोद्दार ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. मैं रोने लगी तो बिजल पोद्दार की पत्नी ने मेरे मुंह मे साड़ी ठूंस दिया. बाद में बिजल पोद्दार अपने घर ले गया. वहां गोली खिला दी. अगले दिन शाम को चार बजे होश आया. तब मैने सारी बात अपनी बड़ी मां को बतायी.

Next Article

Exit mobile version