वाहन चेकिंग : के दौरान छात्रों की हुई पिटाई को लेकर छात्रों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा और वे सड़क पर उतर आये. धोबी घटवा के समीप आरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को घंटों बाधित कर दिया. धोबी घटवा के समीप वाहन चेकिंग के दौरान तीन छात्रों को पकड़ा गया. इसके बाद किसी बात को लेकर पुलिसकर्मी और छात्रों के बीच बहस हुई, जिस पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी ने पिटाई कर दी़
Advertisement
पुलिस ने छात्र को पीटा, विरोध में हंगामा
वाहन चेकिंग : के दौरान छात्रों की हुई पिटाई को लेकर छात्रों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा और वे सड़क पर उतर आये. धोबी घटवा के समीप आरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को घंटों बाधित कर दिया. धोबी घटवा के समीप वाहन चेकिंग के दौरान तीन छात्रों को पकड़ा गया. इसके बाद […]
बम और कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार
उदवंतनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बस से दो बम और सात कारतूसों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एक यात्री बस से काफी मात्रा में हथियार ले जाने की सूचना मिली थी़ पुलिस ने उदवंतनगर के समीप तलाशी ली, तो झोले में रखे एक व्यक्ति के पास से दो बम और सात कारतूस मिले. बम की जांच के लिए पटना से टीम को भी बुलाया गया है.
भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड में एक और गिरफ्तार
भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड में पुलिस ने भृगु मिश्रा नामक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक ब्रजेश और हरेश मिश्रा का काफी करीबी है. इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. हत्याकांड के बाद से ही पुलिस ब्रजेश और हरेश की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इसके पहले तीन लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी कर चुकी है. पूछताछ के बाद ही भृगु मिश्रा की गिरफ्तारी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement