तीन हत्या और लूट का आरोपी नक्सली ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार

भोजपुर : जिला पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. भोजपुर पुलिस ने नक्सल विरोधी मुहिम में शामिल एक महत्वपूर्ण कड़ी को कारतूस और हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया है. घटना उदवंतनगर थाना इलाके की है. पकड़े गया नक्सली जयराम कहार है जिसपर लूट के साथ तीन हत्या का भी मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 3:04 PM

भोजपुर : जिला पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. भोजपुर पुलिस ने नक्सल विरोधी मुहिम में शामिल एक महत्वपूर्ण कड़ी को कारतूस और हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया है. घटना उदवंतनगर थाना इलाके की है. पकड़े गया नक्सली जयराम कहार है जिसपर लूट के साथ तीन हत्या का भी मामला दर्ज था. देर रात गिरफ्तार हुए इस नक्सली से जब भोजपुर पुलिस ने पूछताछ की तो पुलिस को कई चौकानें वाली बातें पता चली है. नक्सली जयराम रमेश ने पुलिस को बताया है कि भोजपुर इलाके में उनलोगों की क्या योजना थी.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की नक्सली जयराम हथियार के साथ उदवंतनगर थाना इलाके में कही मुव कर रहा है. पुलिस ने जानकारी के बाद अपना जाल बिछाया और उसमें जयराम कहार गिरफ्तार हो गया. पुलिस द्वारा मीडिया को दी गयी जानकारी के मुताबिक एसपी नवीन चंद्र झा ने जयराम कहार की गिरफ्तारी के लिये स्वयं छापेमारी की और बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की गयी. इस दौरान पुलिस को जयराम पर शक हुआ और उसकी तलाशी शुरू हुई जिसके बाद जयराम के पास हैंड ग्रेनेड और हथियार बरामद हुये. पुलिस को आशंका है कि नक्सली इन दिनों पंचायत चुनाव को लेकर काफी सक्रिय हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version