भृगु ने हत्या के खोले कई राज, मिश्रा बंधुओं का है काफी करीबी
ब्रजेश व हरेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी आरा : विशेश्वर ओझा हत्याकांड में पूछताछ के बाद पडसौरा निवासी भृगुनाथ मिश्रा को गुरुवार को पुलिस ने जेल भेज दिया.मंगलवार को इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. इसकी गिरफ्तारी से हत्या से जुड़े कई और मामलों का पता चला […]
ब्रजेश व हरेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी
आरा : विशेश्वर ओझा हत्याकांड में पूछताछ के बाद पडसौरा निवासी भृगुनाथ मिश्रा को गुरुवार को पुलिस ने जेल भेज दिया.मंगलवार को इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. इसकी गिरफ्तारी से हत्या से जुड़े कई और मामलों का पता चला है. इसके आधार पर पुलिस आगे के कार्रवाई में जुटी है.भृगुनाथ मिश्रा ब्रजेश और हरेश का काफी करीबी मना जाता है.हत्या के बाद से ही पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी.
वहीं पुलिस ब्रजेश और हरेश की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. भाजपा नेता की हत्या में सात लोगों को नामजद बनाया गया है,जिसमें से चार ने पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, जबकि एक को पुलिस ने हत्या के महज कुछ ही घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया था.अप्राथमिकी अभियुक्त के रूप में पुलिस ने वाहन के चालक संतोष चौधरी तथा भृगुनाथ मिश्रा को गिरफ्तार किया है.
मिश्रा बंधुओं की गिरफ्तारी के लिए टीम गयी बोधगया
भाजपा नेता हत्याकांड में फरार चल रहे ब्रजेश और हरेश की गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग टीमें लगायी गयी है . कुछ टीमें कोलकाता में छापेमारी कर रही है तो कुछ टीमों को यूपी में छापेमारी करने के लिए भेजा गया है. बार-बार दोनों भाई अपना लोकेशन बदल रहे हैं. वहीं गया से भी इनका पुराना संबंध रहा है. जिसके आधार पर एक टीम को गया में भी भेजा गया है. हत्या के बाद ब्रजेश और हरेश की गिरफ्तारी को लेकर जोनल आइजी कुंदन कृष्णन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है.वहीं भृगुनाथ मिश्रा के मोबाइल का भी सीडीआर निकाला जा रहा है. ताकि हत्या के पहले और बाद में इसकी बात किन लोगों से हुई है.