कुरमुरी गांव से मगहिया धराया

कसा िशकंजा . रणवीर सेना के पूर्व एरिया कमांडर पर कई मामले हैं दर्ज आरा : रणवीर सेना का पूर्व एरिया कमांडर उपेंद्र शर्मा उर्फ मगहिया को सिकरहटा पुलिस ने शुक्रवार को कुरमुरी गांव से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया. गिरफ्तार उपेंद्र पर जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2016 1:19 AM
कसा िशकंजा . रणवीर सेना के पूर्व एरिया कमांडर पर कई मामले हैं दर्ज
आरा : रणवीर सेना का पूर्व एरिया कमांडर उपेंद्र शर्मा उर्फ मगहिया को सिकरहटा पुलिस ने शुक्रवार को कुरमुरी गांव से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया. गिरफ्तार उपेंद्र पर जिला और जिले के बाहर के थानों में हत्या, नरसंहार तथा आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज हैं.
पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए सिकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव में आया हुआ है. सूचना मिलने के साथ ही सिकरहटा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी.
जहां से रणवीर सेना के पूर्व एरिया कमांडर उपेंद्र शर्मा को गिरफतार किया गया. छापेमारी के दौरान उसके पास से लोडेड कटटा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है.
पटना जिले के सेहरा गांव का रहने वाला है मगहिया : रणवीर सेना का पूर्व एरिया कमांडर उपेंद्र शर्मा मूल रूप से पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के सेहरा गांव का रहने वाला है.
भोजपुर के खनेट और एकवारी गांवों में रिश्तेदारी होने के कारण उसे लोग मगहिया कहने लगे. जिसके बाद से उसे मगहिया नया नाम मिला. पवन थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष मनोज कुमार को भी मुठभेड में मगहिया गोली मारकर जख्मी कर दिया था. उस वक्त भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. उसके पिता का नाम जगेश्वर शर्मा है.
जहानाबाद और अरवल की पुलिस भी कर सकती है पूछताछ : उपेंद्र शर्मा उर्फ मगहिया से पूछताछ करने के लिए जहानाबाद और अरवल की पुलिस भी आ सकती है. फिलहाल पुलिस मगहिया से पूछताछ करने में जुटी हुई है. मगहिया की गिरफतारी भोजपुर पुलिस के लिए एक बडी कामयाबी मानी जा रही है.
पूर्व कमांडर के पास से हथियार व गोली बरामद
कई नरसंहारों में भी हैं आरोपित
प्रतिबंधित संगठन रणवीर सेना के पूर्व एरिया कमांडर उपेंद्र शर्मा उर्फ मगहिया कई नरसंहारों में भी आरोपित है. उस पर पवना थाना क्षेत्र के खनेट नरसंहार, सहार के बथानी टोला नरसंहार, लक्ष्मणपुर-बाथे नरसंहार तथा मियांपुर नरसंहार सहित कई मामलों में आरोपित था.
इसके कई मामले न्यायालय में लंबित हैं, तो कई मामलों में उसकी रिहाई भी हो चुकी है. यहीं नहीं, जहानाबाद, अरवल तथा भोजपुर के सहार, पवना के थानों में हत्या का मामला दर्ज है. जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था. जिसके बाद किसी घटना को अंजाम देने के उदेश्य से कुरमुरी गांव में गया था. जहां से उसे गिरफतार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version