शिक्षा मंत्री से वार्ता के बाद जुलाई तक स्थगित रहेगा आंदोलन : अध्यक्ष

आरा : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू ने एक बयान जारी कर एक मार्च को पटना में आयोजित धरना-प्रदर्शन की सफलता पर सभी सदस्यों को बधाई दी है और कहा है कि उक्त कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से वार्ता हुई थीं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 5:07 AM

आरा : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू ने एक बयान जारी कर एक मार्च को पटना में आयोजित धरना-प्रदर्शन की सफलता पर सभी सदस्यों को बधाई दी है और कहा है कि उक्त कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से वार्ता हुई थीं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि सेवा शर्त की रिपोर्ट जुलाई माह तक प्रकाशित कर दिया जायेगा. अप्रशिक्षित शिक्षकों को जल्द ही ग्रेड पे दिया जायेगा.

साथ ही उन्हें जुलाई से प्रशिक्षित कराने का काम शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हर महीने वेतन भुगतान, स्थानांतरण, प्रोन्नति, वरीयता, सेवा निरंतरता, सभी शिक्षकों को कोषागार से वेतन भुगतान पर चर्चा की गयी. मंत्री अशोक चौधरी के अनुसार इन सारी समस्याओं को जुलाई माह से पूर्व समाधान कर दिया जायेगा. जुलाई माह तक आंदोलन को स्थगित किया गया है. पुन: जुलाई माह के बाद समाधान नहीं हुआ, तो जिले में आमरण अनशन शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version