आरा- बक्सर पथ पर छोटकी सासाराम के समीप हुई दुर्घटना
कोईलवर : थाना क्षेत्र के कायमनगर से रामजी पासवान के नाती दीपक कुमार का मुंडन कराने और जलाभिषेक करने के लिए लोग बक्सर जिल के ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर जा रहे थे़ इसी दौरान गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटकी सासाराम के समीप वाहन से चालक का संतुलन खोने से वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया़, जिसमें दो दर्जन लोग जख्मी हो गये़ इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई़
यात्री ब्रह्मपुर शिवमंदिर में करने जा रहे थे जलाभिषेक
आरा़ आरा-बक्सर मुख्य पथ पर सोमवार को गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटकी सासाराम गांव के समीप यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसमें दो दर्जन यात्री जख्मी हो गये़ घटना के बाद घायलों को लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया़ पुलिस ने वाहन को मौके से जब्त कर लिया है,जबकि चालक भागने में सफल रहा़
मिली जानकारी के अनुसार कोईलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर से रामजी पासवान के नाती दीपक कुमार का मुंडन कराने और जलाभिषेक करने के लिए लोग बक्सर जिल के ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर जा रहे थे़ इसी दौरान गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटकी सासाराम के समीप वाहन से चालक का संतुलन खोने से वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया़, जिसमें दो दर्जन लोग जख्मी हो गये़ इस हादसे में किसी कि मौत नहीं हुई़ घटना को लेकर काफी देर तक मुख्य मार्ग पर अफरा तफरी का माहौल कायम रहा़ इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी़ प्रशासन से तुरंत जाम को हटा दिया़
घटना में ये लोग हुए जख्मी
कायमनगर से ब्रह्मपुर के लिए जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होने से गीधा निवासी विश्वनाथ मांझी, वीरमपुर निवासी उदय कुमार, बीशुपुर महुवार निवासी लाल बाबू कवि, भदवर निवासी बडी मांझी, चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी निवासी भुखमरी मांझी, कायम नगर निवासी डब्लु भाट सभी बैंड पाटी, कायमनगर निवासी धर्मेंद्र पासवान , शैलेश, शाहपुर थाना के ईश्वरपुरा निवासी विजेंद्र पासवान, कायमनगर निवासी विनोद यादव, पप्पू कुमार, हरि पासवान, भदवर निवासी शिव कुमार सहित दो दर्जन लोग जख्मी हो गये़
अस्पताल परिसर में लगी रही भीड़ : घटना की सूचना मिलते ही कायमनगर गांव से लोग अस्पताल पहुंचे वहीं काफी देर तक अस्पताल परिसर घायलों के रिश्तेदारों से भरा रहा, जिससे अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया़
मुंडन के लिए जा रहे थे बाबा के द्वार
कायमनगर निवासी रामजी पासवान अपने नाती संदीप का मुंडन कराने के लिए रिश्तेदारों और जान पहचानवाले लोगों को बुलाया था़ लेकिन, इसके पहले ही हुई घटना से घर में कोहराम मच गया है़ वहीं इश्वरपुर निवासी विजेंद्र पासवान का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था़ वहीं अपने भाग्य को कोस रहा था़