एएनएम मरीजों से लेती है पैसा, मिली शिकायत

आरा : प्रसव के बाद मिलने वाली राशि में गड़हनी के एक एएनएम द्वारा पैसा लेने का मामला प्रकाश में आया है.इसे लेकर महिला मरीज के परिजनों ने सीएस को एक लिखित शिकायत दी है.मिली जानकारी के अनुसार चरपोखरी थाना क्षेत्र के संजय प्रसाद केशरी की पत्नी रिना देवी का पीएचसी में 29 फरवरी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2016 8:07 AM
आरा : प्रसव के बाद मिलने वाली राशि में गड़हनी के एक एएनएम द्वारा पैसा लेने का मामला प्रकाश में आया है.इसे लेकर महिला मरीज के परिजनों ने सीएस को एक लिखित शिकायत दी है.मिली जानकारी के अनुसार चरपोखरी थाना क्षेत्र के संजय प्रसाद केशरी की पत्नी रिना देवी का पीएचसी में 29 फरवरी को प्रसव हुआ था.इसके बाद जब उसे पैसा मलने लगा तो एएनएम चंद्रकांति देवी आयी और महिला मरीज के परिजनों से चार सौ रुपया ले लिया.
इस संबंध में महिला के परिजनों ने इसकी जानकारी को ले विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्हे पता चला कि कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है, जिसके बाद इस संबंध में सीएस से शिकायत की गयी .मामला संज्ञान में आते ही सीएस डॉ एस के अमन ने मामले की जांच को लेकर टीम का गठन कर दिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रहीं है दोषी पाये जाने पर एएनएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी .सीएस ने कहा कि इस तरह के मामले में दोषी पाये जाने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा .