आरा : शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव की है. इसे लेकर युवती के बयान पर एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रहीं है.
इस संबंध में जगदीशपुर एसडीपीओ दृारिका पाल ने बताया कि बक्सर जिला के बगेन गांव निवासी गुडडु उर्फ राजु कुमार एक युवती को शादी का झांसा देकर गत एक वर्ष से उसके साथ अंतरंग संबंध बनाये हुए था .