13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साक्ष्य मिटाने के लिए शव को कुएं में डाला

मृत महिला के बेटी के बयान पर तीन पर प्राथमिकी नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी आरा : गजराजगंज ओपी के मसाढ़ गांव से दो दिन पूर्व अगवा विधवा महिला की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गयी.हत्या करने के बाद साक्ष्य को मिटाने के उदेश्य से शव को गांव […]

मृत महिला के बेटी के बयान पर तीन पर प्राथमिकी

नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी
आरा : गजराजगंज ओपी के मसाढ़ गांव से दो दिन पूर्व अगवा विधवा महिला की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गयी.हत्या करने के बाद साक्ष्य को मिटाने के उदेश्य से शव को गांव के बगीचा स्थित कुएं में फेक दिया गया,जहां से पुलिस ने गुरुवार को महिला के शव को बरामद किया है.महिला के शरीर पर जख्म के काफी निशान थे.मृत महिला के बेटी के बयान पर तीन पर एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.इस संबंध में पुलिस ने बताया की बुधवार की देर शाम स्व रामकिशोर चौधरी की पत्नी लालती देवी के मोबाइल पर किसी का फोन आया था जिसके बाद से महिला गायब थी.
देर रात घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोगों ने काफी खोज-बीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया.इसी दौरान धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी गयी तथा साक्ष्य को मिटाने के उदेश्य से शव को कुए में डाल दिया गया.वहीं इस घटना के बाद महिला की बेटी वीणा कुमारी के बयान पर गांव के ही तारकेश्वर सिंह उनकी पत्नी तथा बेटे पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रहीं है.घटना के बाद से ही सभी फरार चल रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें