आरा. नागरी प्रचारिणी सभागार में बिहार व्यवसायी संघर्ष मोरचा का दूसरा जिला सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद रमा देवी, विधायक पवन जयसवाल, प्रधान महासचिव अजय पूर्वे, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा एवं जिलाध्यक्ष चंद्रभानु गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सांसद रमा देवी ने व्यवसायियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब व्यवसायी बेचारा बनकर नहीं रहेगा. व्यवसायियों को अपने जीवन यापन के साथ राजनीतिक संघर्ष और सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़नी होगी.समाज में बोलने और लड़ने की ताकत के लिए एक जुटता पर बल दिया.
प्रधान महासचिव डॉ अजय पूर्व ने कहा कि व्यवसायी समाज पर एक बड़ी जिम्मेवारी है. समाज का गरीब तबका अगर राजनीति करता है तो उसे मदद करनी चाहिए. उन्होंने विचार धारा की लड़ाई में युवाओं से आगे आने की अपील की. विधायक पवन जयसवाल ने कहा कि सत्ता को बनाने तथा बिगाड़ने की ताकत व्यवसायियों में है. अगर व्यवसायी एक जूट हो जाये तो एक दिन में व्यवसायी आयोग का गठन हो जायेगा. जिलाध्यक्ष चंद्रभानू गुप्ता ने कहा कि संघर्ष के बल पर जिले में संगठन का विस्तार किया गया है. हमे नेतृत्व पैदा करना पड़ेगा. ताकि व्यवसायियों को कोई कमजोर न समझ पाये. संरक्षक अशोक शर्मा ने समाज को जागरूक बनाने और संगठन के मजबूती पर प्रकाश डाला. उपाध्यक्ष अमित केसरी ने व्यवसायियों से एक जुट होने की अपील की. सम्मेलन को लखीसराय चैंबर ऑफ कॉमर्स के रामचंद्र प्रसाद, पूर्व मेयर लक्ष्मण चौरसिया, प्रेम पंकज उर्फ ललन, सचिन गुप्ता, संजय कुमार, करमु साह केसरी, पशुपतिनाथ प्रसाद, सलील प्रसुन जैन, अनिल गुप्ता, प्रभावति देवी, धनंजय गुप्ता, जवाहर लाल स्वर्णकार आदि ने संबोधित किया. मंच संचालन कृष्ण रंजन गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन सुख नंदन ब्याहुत ने किया. सम्मेलन में राजनीतिक प्रस्ताव जितेंद्र ब्याहुत ने रखा. वहीं सुरेश विश्वकर्मा ने मोरचा के नयी जिला कमेटी की घोषणा की. इस मौके पर युवा मोरचा संयोजन समिति के संयोजक हरेंद्र ब्याहुत बनाये गये. सम्मेलन में आये अतिथियों को साल एवं बुके से सम्मानित किया गया.
इसके पूर्व कायमनगर में विनोद गुप्ता, अशोक गुप्ता, रामगढ़िया में प्रो संकुतला देवी के नेतृत्व में प्रदेश से आये नेताओं का स्वागत किया गया. इस मौके पर मिथिलेश कुमार गुप्ता, रमेश ब्याहुत, मनोज गुप्ता, टोला जी, संजय तेली, राज कुमार आदि उपस्थित थे.