प्रतिभा विकसित करने का सर्वोत्तम केंद्र है एनएसएस

आरा : राष्ट्रीय सेवा योजना जगजीवन कॉलेज इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन प्राचार्या डॉ आभा सिंह की अध्यक्षता में चंदवा स्थित बाबू जगजीव राम समाधि स्थल सभागार में हुआ़ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विवि एनएसएस समन्वयक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा प्राचार्या डॉ आभा सिंह एवं शारदा देवी ने संयुक्त रूप से दीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 12:11 AM

आरा : राष्ट्रीय सेवा योजना जगजीवन कॉलेज इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन प्राचार्या डॉ आभा सिंह की अध्यक्षता में चंदवा स्थित बाबू जगजीव राम समाधि स्थल सभागार में हुआ़ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विवि एनएसएस समन्वयक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा प्राचार्या डॉ आभा सिंह एवं शारदा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया़ इस मौके पर एनएसएस गान शैलेश राय ने प्रस्तुत किया़ अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्या डॉ सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम प्रभारी डॉ गुलाब फलहारी एवं सभी छात्रों को बधाई दी़

उन्होंने अब्राहम लिंकन के पत्र के माध्यम से छात्रों का मार्गदर्शन किया़ मुख्य अतिथि डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रतिभा विकसित करने का सर्वोत्तम केंद्र एनएसएस है़ उन्होंने एनएसएस के आदर्श महात्मा गांधी व स्वामी विवेकानंद के विचारोंएवं पदचन्हों पर चलने आह्वान छात्रों से किया़ कार्यक्रम का संचालन डॉ गुलाब फलहारी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने किया़ इस मौके पर डॉ शहाबाद्दीन, प्रो जय नारायण सिंह, प्रो चमचम कुमारी, प्रो रामानंद सिंह, अशोक कुमार, मनोज श्रीवास्तव, रमेश प्रसाद, आदि थे़ राधेश्याम द्वारा शिक्षा प्रद गति प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डॉ एसके रूंगटा ने नेत्र रोग कारण निवारण पर प्रकाश डाला़

Next Article

Exit mobile version