कार्रवाई़. वाहन छोड़ने के लिए ले रहे थे 40 हजार रुपये
घूस लेते एमवीआइ गिरफ्तार पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने आरा के एमवीआइ को अरवल से 40 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा. आरा : पकड़े गये एमवीआइ को टीम ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए पटना लेकर चली गयी. इसके पहले भी निगरानी की टीम के हत्थे जिले के […]
घूस लेते एमवीआइ गिरफ्तार
पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने आरा के एमवीआइ को अरवल से 40 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा.
आरा : पकड़े गये एमवीआइ को टीम ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए पटना लेकर चली गयी. इसके पहले भी निगरानी की टीम के हत्थे जिले के कई भ्रष्ट लोक सेवक चढ़ चुके हैं. पकड़े गये एमवीआइ विनोद कुमार सिंह आरा के साथ-साथ अरवल के भी प्रभार में थे. जानकारी के अनुसार,
वाहन छोड़ने के लिए वाहन मालिक राजेश कुमार से 40 हजार रुपये की मांग की थी. इसकी शिकायत वाहन मालिक के द्वारा निगरानी से की गयी थी. इसके बाद निगरानी की टीम ने भ्रष्ट लोक सेवक की गिरफतारी के लिए एक ट्रैप बिछाया. निगरानी द्वारा बिछाये गये ट्रैप में विनोद कुमार सिंह फंस गये. इसके बाद टीम ने पूछताछ करने के लिए पटना लेकर चली गयी.
पहले भी कई लोक सेवक हो चुके हैं गिरफ्तार :
जिले से भ्रष्ट लोकसेवकों की यह कोई पहली गिरफ्तारी नहीं है. इसके पहले भी नवादा थाने के एएसआइ को निगरानी की टीम ने 50 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था.
गौरतलब है कि जिले में भी इस अधिकारी के खिलाफ लोगों से शिकायतें मिल रही थीं.