साइकिल के चक्के में धागा फंसा रुपये से भरा थैला उड़ाया
आरा : जेल रोड के समीप उचक्कों ने साइकिल के चक्के में धागा फंसा कर एक युवक को पूरी तरह उलझा दिया. साइकिल खड़ा कर युवक धागा निकाल रहा था, उसी दौरान रुपये से भरा थैला लेकर उचक्के फरार हो गये. इसको लेकर स्थानीय थाने में एक आवेदन दिया गया है. नवादा निवासी उपेंद्र महतो […]
आरा : जेल रोड के समीप उचक्कों ने साइकिल के चक्के में धागा फंसा कर एक युवक को पूरी तरह उलझा दिया. साइकिल खड़ा कर युवक धागा निकाल रहा था, उसी दौरान रुपये से भरा थैला लेकर उचक्के फरार हो गये. इसको लेकर स्थानीय थाने में एक आवेदन दिया गया है. नवादा निवासी उपेंद्र महतो नामक युवक बाजार करने के लिए साइकिल से गोपाली चौक जा रहा था.
उसके थैले में 10 हजार रुपये थे. जैसे ही युवक जेल रोड के समीप पहुंचा़ उचक्कों ने उसकी साइकिल में धागा फंसा दिया. धागा निकाल ही रहा था कि इसी दौरान रुपये से भरे थैले को लेकर फरार हो गये.