25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक सहायकों की परीक्षा अब 20 को

7558 लोगों ने दिया आवेदन, सभी शामिल होंगे परीक्षा में आरा : जिला में लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने एवं अन्य कार्यालयों में भविष्य में होनेवाली आवश्यकताओं को देखते हुए कार्यपालक सहायकों की कोटिवार पैनल तैयार करने के लिए 7558 आवेदकों की लिखित परीक्षा अब 20 मार्च को पूर्वाह्न […]

7558 लोगों ने दिया आवेदन, सभी शामिल होंगे परीक्षा में

आरा : जिला में लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने एवं अन्य कार्यालयों में भविष्य में होनेवाली आवश्यकताओं को देखते हुए कार्यपालक सहायकों की कोटिवार पैनल तैयार करने के लिए 7558 आवेदकों की लिखित परीक्षा अब 20 मार्च को पूर्वाह्न 11.30 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर ली जायेगी. विदित हो कि पूर्व में यह परीक्षा 14 मार्च को मात्र 1090 अभ्यर्थियों की ही लिखित परीक्षा महंथ महादेवानंद महिला महाविद्यालय, आरा में आयेाजित होनेवाली थी, जिसे अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दिया गया है.
अब यह परीक्षा 20 मार्च को सभी आवेदित अभ्यर्थियों 7558 की जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर ली जायेगी. जो इस प्रकार है- हित नारायण क्षत्रीय +2 उच्च विद्यालय, आरा में अनुक्रमांक 000001 से 001400 तक, एसबी कॉलेज, आरा में अनुक्रमांक 001401 से 002400 तक, हर प्रसाद दास जैन स्कूल, आरा में 002401 से 003300 तक, डॉ नेमीचन्द्र शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय, आरा में 003301 से 003900 तक, बीडी पब्लिक स्कूल, नवादा आरा में 003901 से 004400 तक, टाउन +2 उच्च विद्यालय, आरा में 004401 से 005000 तक, हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्थली उ वि, आरा में 005001 से 005600 तक, मॉडल इस्टिच्यूट,
आरा में 005601 से 006300 तक, डीके करमेल पब्लिक स्कूल, मौलाबाग, आरा 006301 से 006700 तक, सॉटेल मेमोरियल कन्या उ वि, आरा में 006701 से 007100 तक एवं जगजीवन कॉलेज, आरा में 007101 से 007558 तक. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की ही टाईपिंग टेस्ट ली जायेगी. एप्लिकेशन आईडी अभ्यर्थी का रौल नम्बर होगा. प्रवेश-पत्र के रूप में ऑन लाईन आवेदन की पावती रसीद अनुमान्य होगा. 20 मार्च को परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र, कोई एक मान्य पहचान-पत्र तथा सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें