अंकिता ने राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में पायी सफलता

आरा : मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व मेधावी छात्र/छात्राओं के लिए राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ की गयी है. इस योजना के अंतर्गत कक्षा नौ से 12 वीं तक की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. इसके लिए अहर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 7:34 AM
आरा : मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व मेधावी छात्र/छात्राओं के लिए राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ की गयी है. इस योजना के अंतर्गत कक्षा नौ से 12 वीं तक की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. इसके लिए अहर्ता प्राप्त छात्र/छात्राओं का चयन लिखित परीक्षा के द्वारा किया जाता है.
2016 के लिए जैन स्कूल में नवंबर, 2015 में हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया, जिसमें कतिरा निवासी गणित शिक्षक चितंरजन शर्मा और ललिता देवी की पुत्री अंकिता रंजन ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. अंकिता ने बताया कि उसका लक्ष्य डॉक्टर बनना है. अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ भौतिकी शिक्षक विपिन उपाध्याय एवं रसायन शिक्षक योगेंद्र राय को दिया.

Next Article

Exit mobile version