7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनाया गया शहादत दिवस

जगदीशपुर : कारगिल में शहीद हुए हरेराम यादव व लालजी यादव के शहादत दिवस पर जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के दुलौर गांव स्थित उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. समारोह की अध्यक्षता मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजद नेता हरिचरण सिंह ने की. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राम विशुन सिंह […]

जगदीशपुर : कारगिल में शहीद हुए हरेराम यादव व लालजी यादव के शहादत दिवस पर जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के दुलौर गांव स्थित उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. समारोह की अध्यक्षता मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजद नेता हरिचरण सिंह ने की. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया जी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के नायक वीर बांकुड़ा कुंवर सिंह की धरती से उपजे वीर युवकों ने देश की सीमा की रक्षा करते समय दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हो गये, जो उनकी वीरता का प्रतीक है.
अन्य वक्ताओं ने कारगिल के शहीद युवकों की वीरता की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे शहीदों पर हमें गर्व है. इनके बदौलत हम भारतवासी चैन से सोते हैं. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद, प्रखंड प्रमुख परशुराम चंद्रवंशी, जिला पार्षद गोरखनाथ सिंह, धनजी लाल, राजद नेता हरिशंकर सिंह, देव सुंदर सिंह व्यास, अधिवक्ता संघ के सचिव वृंदानंद सिंह सहित अन्य लोगों ने स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें