उपप्रमुख को मृत बता 52 डिसमिल जमीन बेच डाली
पत्नी किरण देवी का नाम गायत्री देवी बता निबंधन भी करा लिया कोइलवर : जमीन-खरीद बिक्री करनेवाले दलालों का साम्राज्य इतना बढ़ गया है कि किसी भी जीवित व्यक्ति को मृत बता उसके जमीन को ही बेच दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोइलवर प्रखंड के कायमनगर में सामने आया है. दलालों ने उपप्रमुख […]
पत्नी किरण देवी का नाम गायत्री देवी बता निबंधन भी करा लिया
कोइलवर : जमीन-खरीद बिक्री करनेवाले दलालों का साम्राज्य इतना बढ़ गया है कि किसी भी जीवित व्यक्ति को मृत बता उसके जमीन को ही बेच दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोइलवर प्रखंड के कायमनगर में सामने आया है. दलालों ने उपप्रमुख शशिकांत त्रिपाठी को मृत साबित कर उनकी फर्जी पत्नी बन 52 डिसमिल जमीन बेंच डाला. बताया जाता है कि उपप्रमुख श्री त्रिपाठी ने नौ अप्रैल, 2014 को सोनघटा मौजा में मो अयुब से 52 डिसमिल जमीन खरीदी थी.
लेकिन, दस माह बाद ही दलालों ने उन्हें मृत घोषित कर उनकी पत्नी किरण देवी का नाम गायत्री बता कर उक्त जमीन को 15 फरवरी, 2016 को निबंधन कार्यालय, आरा में उषा कंपलीट वायर एंड केबल प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक जीवन कुमार ने अपने नाम से निबंधन करा लिया. दलालों द्वारा अपनी जमीन के बेचे जाने की सूचना जैसे ही शशिकांत त्रिपाठी को मिली, वे भोजपुर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के पास गुहार लगायी. इस पर एसपी ने कोइलवर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश देते हुए कार्रवाई करने को कहा है. वहीं, शशिकांत त्रिपाठी ने कोइलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.